...

7 views

सोचा ना था
ऐसा नहीं था कि शिखा के अपने कोई अरमान नही थे , या कोई सपने नहीं थे । हर साधारण सी दिखने वाली लड़कियों की तरह वो भी थी , उसने भी अपनी ज़िन्दगी को लेकर कुछ छोटे छोटे सपने सोच रखे थे । पर कहते है ना कि ज़िन्दगी आपको हमेशा वह नहीं देती जो आपने सोच कर रखा होता है , ज़िन्दगी वो देती है जो आपकी किस्मत में लिखा होता है । पर शिखा के घरवालों को आज भी खुद की बेटी की किस्मत पर यकीन नहीं होता कि उसकी किस्मत उसके साथ इतना बड़ा मज़ाक कैसे कर सकती हैं । शिखा ने बी. ए और एम. ए इंग्लिश से किया हुआ था , घर में सबकी लाडली और सबकी जान भी थी । पूरा घर जैसे उसके ऊपर अपनी जान बिछाता था , उसका खुद का सपना भी कोई छोटी या बड़ी सरकारी नौकरी करने का था । घर पर बच्चो को पढ़ाती थी और खुद भी सिविल सर्विस की तैयारी कर रही थी । हर चीज में सबसे आगे थी , सब कुछ सही जा रहा था उसकी ज़िन्दगी में कि एक दिन उसके घरवालों को उसकी शादी की चिन्ता सताने लगी । जैसे हर मां बाप को होती है , तो फिर क्या था लड़के देखने शुरू किए गए । हर रिश्तेदार , हर पड़ोसी को...