कर्म का फल
कर्म का फल :-
ये आदतें, ये वृत्तिया ही असल में कर्म का फल है ।
हमें बाजार में कोई भी चीज़ खरीदनी हो तो हमे उसका सेंपल दिखाया जाता है। ऐसे ही हम कोई भी संकल्प करते हैं, तॊ उसका परिणाम क्या होगा उसका सेंपल हमें संकल्प करते ही महसूस होता है।
अगर किसी के लिये बुरा सोचते है तो कुदरत फल के रुप को टेस्ट करने के लिये सेंपल देती है । वह सेंपल है अच्छा न लगना । हमें बुरा बुरा लगना।
सोचो सेंपल ही इतना कड़वा है, तो फल कैसा होगा? कितना कड़वा होगा । इस संकेत को समझ कर योग्य कर्म करे ।
कुदरत का संकेत हर...
ये आदतें, ये वृत्तिया ही असल में कर्म का फल है ।
हमें बाजार में कोई भी चीज़ खरीदनी हो तो हमे उसका सेंपल दिखाया जाता है। ऐसे ही हम कोई भी संकल्प करते हैं, तॊ उसका परिणाम क्या होगा उसका सेंपल हमें संकल्प करते ही महसूस होता है।
अगर किसी के लिये बुरा सोचते है तो कुदरत फल के रुप को टेस्ट करने के लिये सेंपल देती है । वह सेंपल है अच्छा न लगना । हमें बुरा बुरा लगना।
सोचो सेंपल ही इतना कड़वा है, तो फल कैसा होगा? कितना कड़वा होगा । इस संकेत को समझ कर योग्य कर्म करे ।
कुदरत का संकेत हर...