...

34 views

!!! Jab Se Gharo Me Tv Aai Hai !!!
@Moovies.Life@

!!!Now Let's Talk About Today's Films !!!

@RaamJaane@
फ़िल्म ही फ़िल्म हर तरफ छाई हैँ 🎥

जबसे घरो मे टीवी आई हैँ 📺

लोग सुबह सवेरे ही जाग रहे हैँ 🤳
कुछ का तो टिकिट कट गया कुछ टीवी के सामने बक़्त काट रहे हैँ 👀

ये बॉलीवुड वाले भी कैसी खुशियाँ बाँट रहे हैँ 🔊

क्यों बाप बेटे का रिश्ता बिगड़ ता जा रहा हैँ 👴🧓

जिसने बचपन मे नाज उठाये थे
उस बेटे को बोही बाप आज एक आंख ना भा रहा 👀

अब तो माँऔ से भी अनबन होने लगी हैँ 😬

और फैमिली भी डर से दूर रहने लगी हैँ 👣

ये हमारी जिंदगी की नाव कौन सी मझधार मे बहने लगी हैँ 🚣

घरो मे बिबिया भी अपना आपा खोने लगी हैँ 💃

कही सास बहु मे झगड़ा हैँ 👥

ये कैसा किरदार हमने पकड़ा हैँ 🤔

कुछ नही साहेब ये सब टीवी का ही रगड़ा हैँ 📺

इस ने ही ये पाठ पढ़ाया हैँ 📩

बिन दौलत सोहरत ना कोई अपना सब पराया हैँ 🎤

और कुछ फ़र्ज़ी प्रोडक्शन वाले
अब ये अच्छा चलन चलाते हैँ🎬

बैठे हैँ मुंबई मे पर बकरे दूर दूर
के फंसाते हैँ 👁️‍🗨️

और सुना हैँ लोग एक्टिंग के नाम पर प्यार से हलाल हो जाते 💌

पर शायद अनजान हो तुम रामाधीर सिंह से जिसने कहा था सिनेमा वाले बे बकूफ बनाते हैँ 📸
@Ramadhir Sing Villen Gang Of Wasepur@

और हर कोई बन सकता हैँ हीरो ऊँचा बोल कर ख्याब दिखाते हैँ🕺

फिर क्या बॉस लोग सब कुछ छोड़ छाड़ कर मुम्बई चले आते हैँ 🚉

प्लेटफार्म पे गुजरती हैँ राते
जाने दिन कहा बिताते हैँ🌊

और कुछ फिल्म्स तो इस हद तक जा रही हैँ 📹

ये क्या दिखा रहे हो तुम तुम्हे ज़रा शर्म भी आ रही हैँ 💽

कही हैँ नंगा पन तो कही अंकल आंटी की रास लीला हैँ 🎭

बंद करो यारो ये चलन ये आने वाली पीढ़ी के लिए बहुत जहरीला हैँ 😔

@R.J@
👀
@Thank You@












© RJ