...

12 views

प्यार की एक कहानी पार्ट-३
श्याम की बातें सुनकर काजल को कुछ समझ नहीं आ रहा था। उसने कभी नहीं सोचा था कि श्याम कभी उससे ऐसे अपने प्यार का इजहार करेगा या तो कभी उससे यह कहेगा कि वह उससे प्यार करता है।

वह तो शाम को सिर्फ अच्छा दोस्त मानती थी। ना उसने पहले कभी ऐसा कुछ महसूस किया था ना ही कभी किसी से प्यार। बहुत सोचने के बाद पर उसे कुछ ना समझ आ रहा था आखिर में उसने शाम को हा ही कर दी यह सोच कर कि नहीं श्याम टूट ना जाए। श्याम काजल की जिंदगी में एक अच्छा दोस्त बन कर आया था। उसे प्यार के...