...

4 views

"अनुभव"- बातें यथार्थ की
अनुभव"


कभी कभी सोचती हूँ कि अनुभव" बहुत ज़रूरी चीज़ है जिंदगी में.....
क्योंकि जब तक "बहुत बुरा" महसूस नहीं करोगे तब तक 'थोड़ी अच्छे' का मतलब भी कम ही समझ आयेगा।
जिस दिन 'बहुत बुरे' दौर से गुज़र चुके होगे, तो 'थोड़ी सी उम्मीद' भी जीने के लिए "काफी" नज़र आयगी....।ठीक वैसे ही ज़िंदगी में प्यार भी होता है।पर इसका मतलब ये बिल्कुल भी नहीं कि हज़ार बार प्यार कर के अनुभव इकठ्ठे करने है,,,...