...

4 views

"अनुभव"- बातें यथार्थ की
अनुभव"


कभी कभी सोचती हूँ कि अनुभव" बहुत ज़रूरी चीज़ है जिंदगी में.....
क्योंकि जब तक "बहुत बुरा" महसूस नहीं करोगे तब तक 'थोड़ी अच्छे' का मतलब भी कम ही समझ आयेगा।
जिस दिन 'बहुत बुरे' दौर से गुज़र चुके होगे, तो 'थोड़ी सी उम्मीद' भी जीने के लिए "काफी" नज़र आयगी....।ठीक वैसे ही ज़िंदगी में प्यार भी होता है।पर इसका मतलब ये बिल्कुल भी नहीं कि हज़ार बार प्यार कर के अनुभव इकठ्ठे करने है,,, बल्कि ये जब तक प्यार को आप समझ नही लेते तब तक उसको पाने या निभाने की ताकत भी नहीं होती.....मैंने ज़िंदगी में बहुत बुरे दिन देखे थे अक्सर किसी को पसन्द करने मात्र से बहुत चोट पहुँचती थी मुझे।
काफी हद तक ये सिलसिला यूँ ही चलता रहा।
फिर उम्र के किसी पड़ाव पर आकर लगा कि सब फ़िज़ूल है ।इस दुनिया में किसी मेरे जैसे इंसान की तलाश करना वेस ही मुश्किल काम है ,,जैसे ज़हर की शीशी में दवा की तलाश करना ।यक़ीनन जिस दिन उम्मीद छोड़ दी मैंने ,,,,कुछ वक्त के बाद ज़िंदगी, किस्मत और ऊपर वाले सब मेहरबान हो गए।।।इक रोज़ इस शख्स मिला जिसे पाते ही ज़िंदगी जीने में मज़ा आने लगा,।।।।जैसे बेस्वाद सी ज़िंदगी में नमक घोल गया कोई....इसलिए मेरा ये अनुभव कहता है कि जब बहुत बुरा वक्त चल रहा हो या बीत चुका हो तो जिंदगी से परेशान होने की बजाय इंतज़ार करना चाहिए ।क्योंकि शायद हम वो मांगते हैं जो हमारा है ही नहीं या यूं कहूँ कि
हम ढूंढ रहे थे पत्थरों में वजूद अपना
समंदर की लहरों पर मोती मेरी राह तक रह थे"
इसलिए बेशक कुछ फ़ैसले ऊपर वाले के छोड़ देना चाहिए।
जब हमारे पाप, पुण्य सबका लेख जोखा होता है।फिर हमारी भावनाओं का भी कुछ हिसाब तो रहता ही होगा.....





ऐसे ही कुछ INSPIRATIONAL THOUGHTS पढ़ने के लिए मुझे FOLLOW करें।
quotes_by_shiddat@instagram
quotes_by_shiddat poojayadav @youtubechannal

© quotes_by_shiddat@insta