...

14 views

19 ऊंट
🐪🐪🐪🐪🐪🐪🐪🐪🐪🐪🐪🐪🐪🐪🐪🐪🐪🐪🐪
एक दिन परिवार के लोग एक साथ काफी सालों के बाद गांव में पुश्तैनी घर में एकत्रित हुए।तय हुआ कि आज कोई फोन ,टीवी या लैपटॉप पर कोई काम नहीं करेगा।
अब फोन का कीड़ा तो दिमाग में कुलबुला रहा था क्योंकि मनोरंजन की अब ये ही परिभाषा रह गई है हम लोगों के लिए।
इसका समाधान वकील चाचा ने निकाला कि चलो एक खेल खेलते हैं और बारी आने पर सब कोई किस्सा या कहानी सुनाएंगे।
सबसे मज़ेदार कहानी पारो बुआ की तरफ़ से आई।
कहानी कुछ यूं थी -

एक गाँव में एक व्यक्ति के पास 19 ऊंट थे।
एक दिन उस व्यक्ति की मृत्यु हो गयी।
मृत्यु के पश्चात वसीयत पढ़ी गयी। जिसमें लिखा था कि:
मेरे 19 ऊंटों में से आधे मेरे बेटे को,19 ऊंटों में से एक...