...

115 views

✍️सेक्स मनुष्य के जीवन की विडंबना ♥

आज का यह पोस्ट हर व्यक्ति से जुड़ा है ,
सेक्स जो मनुष्य के जीवन की विडंबना
बन चुका है ।।
एक तरफ स्कूल मे बच्चो को इन सब बातों के बारे में सही जानकारी ना देना तो
वही दूसरी तरफ़ घर परिवार में इस विषय पर चुपी साध लेना , ।।
वजह आँखो की शर्म होती हैं , और सही
मायनो मैं होनी भी चाहिये ।।

पर इसी शर्म की वजह से हमे
सेक्स के बुरे प्रभाव भी देखने को मिलते है।
जैसे बच्चा जब बड़ा होता है किशोर अवस्था मैं तो वो अपने बदले हार्मोन को
और शरीर की बढती कामना के भाव को
नहीं समझ पाता है और वो राह भटक जाता है ।। और अकेले में सेक्स से जुड़ी
वस्तुयें और चीजों को ढुढ़ँने लगता है ।।
और आगे चलकर वो अगर नहीं संभलता तो , सामने वाले शख्स का शोषण करने पर भी मजबूर हो जाता है ।।
और यह इसी का नतीजा है जो
हमारे सामने रेप या शोषण होना जैसी
घटनायें घटित होती हैं ।।
क्योंकि उन लोगो को बचपन से ही ,
इस सेक्स से जुड़ी बातो को सही तरह से नही समझाया जाता है ।।

अगर घर परिवार मे दोस्तों मे स्कूल , कालेज मैं यह विषय खुलकर रखा जाये
तो कितने युवा और बच्चे जो इस गंभीर
उलझन में उलझे रहते हैं ,बाहर निकलेगें,

जब हम सब जानते है यह
मनुष्य और बे जुबान जानवर
और ,पक्षी की भी
सेक्स की कामना एक शरीर की योगिक क्रिया है जो मन संतुष्टि है दिल दिमाग़ व मनुष्य के जीवन से जुड़ी हुई है ।।
अगर ये शारीरिक क्रिया ना हो तो
जनसंख्या कैसे बढेगी या परिवार मे नये
सदस्य कैसे जन्म लेगे ।।
इसलिए सेक्स करना गलत नहीं है ।।

गलत है हमारे विचार और मनुष्य की सोच और
इन बातों मैं चुप्पी जो अपने आस पास
लोगो की मदद के रूप मै भी नहीं समझा पाते हैं ।। सेक्स करने के लिए ,
सही उम्र और सही स्थान और दो मनुष्य की परिपक्वता का होना जरूरी है , दो लोगों के बीच में कोई रिश्ता होना ज़रूरी हैं , खास ,जैसे शादी का बंधन ,़़

अफसोस होता है हमारे समाज की विचारधारा ने इस विषय को चार
लोगों मैं खुलकर क्यों नही रख पाते हैं ।।
और इस शारीरिक क्रिया की वजह से ना
जाने रोज कितने लोग गलत वासना का
शिकार होते हैं जिसमे महिला और पुरुष
दोनो ही, शामिल है ।।
ऐसे हमारे सामने सेक्स की सही जानकारी ना देना और लेने से यह दुष्ट परिणाम
देखने को मिलते है ।।

🙏✍️
#karishmagujjarquote #motivation #lifestyle #love #emotion #humour #person #alone #wricto #story,





© Karishma Gujjar🤗 motivationQT