✍️सेक्स मनुष्य के जीवन की विडंबना ♥
आज का यह पोस्ट हर व्यक्ति से जुड़ा है ,
सेक्स जो मनुष्य के जीवन की विडंबना
बन चुका है ।।
एक तरफ स्कूल मे बच्चो को इन सब बातों के बारे में सही जानकारी ना देना तो
वही दूसरी तरफ़ घर परिवार में इस विषय पर चुपी साध लेना , ।।
वजह आँखो की शर्म होती हैं , और सही
मायनो मैं होनी भी चाहिये ।।
पर इसी शर्म की वजह से हमे
सेक्स के बुरे प्रभाव भी देखने को मिलते है।
जैसे बच्चा जब बड़ा होता है किशोर अवस्था मैं तो वो अपने बदले हार्मोन को
और शरीर की बढती कामना के भाव को
नहीं समझ पाता है और वो ...