...

9 views

राज की मेहनत
राज एक साधारण विद्यार्थी था, पर वह एक ऐसे परिवार से था जहाँ सभी डाक्टर थे. ऐसे में उसका लक्ष्य एक सफल डाक्टर बनने का होना, स्वाभाविक था, पर कड़ी मेहनत के बाद भी उसका मन पढ़ाई में नहीं लगता था. एक दिन वह इस बात से दुखी होकर विद्यालय आया और सारी बातें अपने मित्र परेश को बताई तो परेश ने कक्षा में प्रथम आने वाले विकास से मदद मांगने की सलाह दी. राज जिसने कभी विकास से बात नहीं की थी चुप चाप जाकर विकास के बगल में बैठ गया.जब विकास की नजर उस पर पड़ी तो उसने बड़े प्रेम से पूछा अरे राज तुम यहाँ कोई काम था क्या? राज की झिझक दूर हो गई और उसनेे सारी बात विकास को बता दी, तब, विकास ने उससे पूछा कि तुम अपने जीवन में कौन सा लक्ष्य पाना चाहते हो? राज ने जवाब दिया, मैं एक सफल डॉक्टर बनना चाहता हूं.
विकास ने कहा कि तुम पढ़ाई से पहले ध्यान करो और खुद को डॉक्टर के रूप में देखने की कोशिश करो अगर तुम ऐसा करने में सफल हो गए तो अपने आप तुम्हारा मन पढ़ाई में लगेगा और तुम अपने लक्ष्य को आसानी से पा सकोगे, राज ने विकास की बात मानी जिसके फलस्वरूप राज आज एक सफल डॉक्टर है और राज विकास और परेश तीनों ने अपने अपने लक्ष्य पा लिया है और तीनों में गाढ़ी मित्रता हो चुकी है.

© kalyani