...

5 views

Meri Zindagani Episode 2
Meri Zindagani

फिर घर की घंटी बजती है और तभी करन दरवाजा खोलता है तभी बाहर एक लड़की खड़ी होती है और वो कहती है hi करन मैं कृति मैं आपकी फैन हूँ मेरे डैड से बात हुई होगी आपकी, तो करन कहता है yes मुझे पता है तुम्हारे बारे में आओ अंदर तभी करन कहता है तुम यहाँ बैठ सकती हो तुम्हे पानी या कॉफ़ी कुछ चाहिए, तो कृति कहती है yes पानी चाहिए, तभी करन जाता है और कृति के लिए पानी लाता है कृति देता है तभी अचानक दोनों के सर आपस में टकरा जाते हैं, तभी करन बोलता है सो सॉरी तुम्हे लगी तो नही, तो कृति बोलती है नही और कहती है यह क्या हो गया आपको पता है जब भी किसी दो इंसान पहली बार में सर टकराते है तभी से वो हमेशा के लिए साथ जुड़ जाते हैं, तो करन कहता है मतलब, तो कृति कहती है मेरी माँ ने कहा था कि पहली मुलाकात में सर टकराना जैसे किस्मत का जुड़ जाना होता है, तो करन कहता है oh अच्छी सोच है बट अगर तुम त्यार हो तो हम म्यूजिक सीखना शुरू करे, तो कृति कहती है yes चलो मुझे म्यूजिक सिखायो।


फिर करन कृति को गाना कैसे गाते है वो सब बताता है, तभी कृति को सही से समझ नहीं आता है तभी करन कहता है मैं गाना गाता हूँ फिर तुम भी मेरे साथ साथ गान, तभी करन गाना गाता है और कृति कहती है मुझे बहुत पसंद है तुम्हारी आवाज़, तभी करन कहता है अच्छी बात है अब तुम गाओ, फिर कृति करन साथ मिलकर गाना गाते है।


फिर शाम को करन कहता है आज का क्लास इतनी ही बाकी कल करेंगे ok, तो कृति कहती है ok, चलो bye कल दोपहर आती हूँ मैं, तो करन हैं ठीक है।


फिर रात को करन खाना बना रहा होता है तभी उसे अभिषेक का फ़ोन आता है और वो पूछता है ब्रो कैसा रहा आज का दिन,...