...

3 views

शर्त
#शर्त
चंदन को शर्त लगाना और फिर उसे जीतना बहुत पसंद था। हर बात पर शर्त लगाना उसकी आदत में शुमार हो गया था। इसलिए चंदन को लोग शर्तिया चंदन कह कर बुलाते थे। आज फिर उस ने शर्त लगाई थी आनंद से कि वह बड़ी हवेली के बगीचे से दस आम तोड़ के लायेगा।

उसके कुछ दोस्तों ने मना किया ।मगर वह कहा मानने वाला था । मौका देख
हवेली के चाकरों को चकमा दे आम तोड़कर ले आया और शर्त जीत गया।
तभी एक लड़का जिसका नाम हरीराम
था बीच में बोल पड़ा ...

यह तो कोई भी कर सकता है रात को जंगल में जो हवेली हे उसमें जाकर दिखाए तो जाने ...

चंदन कुछ नहीं बोला तो हरी हंसने लगा बोला निकला न डरपोक।
चंदन बोला लगी शर्त आज रात ही जाऊंगा । हरी बोला ठीक है शर्त तू जीता तो तू बोलेगा में वह करूंगा
और में जीता तो तू समझ...