...

8 views

प्यार की एक कहानी पार्ट-२
पायल ने श्याम को छोड़ दिया।श्याम की बहुत कोशिशों के बाद भी पायल ने उसकी कुछ ना सुनी और उसे सारे रिश्ते तोड़ उसे दूर हो गई हमेशा के लिए। क्योंकि श्याम और पायल एक दूसरे से कभी नहीं मिले थे श्याम पायल से मिलना चाहता था। पर पायल ने तो अपना मन ही बनाया था उससे बात भी ना करने की मिलना तो बहुत दूर की बात थी। सिर्फ बातें करके शाम के दिल को सुकून मिल जाता था पर अब तो वह बातें भी बंद हो चुकी थी।।खबर आई पायल की शादी होने वाली थी ।...