...

7 views

विवाह
वो मानसी पढ़ी- लिखी लड़की, हमेशा से टॉपर रहने वाली लड़की रही।
उसने प्रतिष्ठित नौकरी भी हासिल कर ली थी। उसकी उम्र बढ़ती जा रही थी पर फिर भी उसकी विवाह आदि में दिलचस्पी ना रही।
जब भी घरमें शादी की बात चलती तो मानसी को एक अजीब सी चिढ़ होती।
ना उसे कोई मधुर संगीत की ध्वनि सुनाई देती। वह तो बस अपनी ही धुन में खोई रहती।

अपनी ही दुनिया में, किताबों की दुनिया में
मानसी बस गहरे चिंत में डूबी होती।
...