प्रेरक कहानी: हमारी छोटी सोच
बात बहुत पुरानी है, एक गाँव में यही कोई 1000 से 1200 के बीच लोग रहा करते थे। समस्या ये थी के वहा के लोगों में एकता नहीं थी, हमेंशा लड़ाई झगड़ा, भाई भाई का सगा नहीं था, ना ही कोई अपने माँ बाप और बड़े बुजर्गों का आदर किया करता था।
एक दिन एक साधू वहाँ से गुज़र रहा था, तो उसने गाँव मे ही रात
रुकने का फ़ैसला किया। उसने...