लालच
शर्मा जी फौज़ से रिटायर्ड हो चुके थे। उनके तीन लड़के थे। रिटायरमेंट के बाद जब वह अपने घर पहुंचे, तो घर के सभी परिवार बहुत खुश थे। बड़ा बेटा खेती-बाड़ी करता था। मंझले बेटे को फौज में भर्ती करवा दिया था। जीवन की सारी महत्वपूर्ण कार्य उन्होंने लगभग पूरे कर लिए थे। तीनों बेटे की शादी करवा दी गई।
बहुत समय के बाद तीनों बेटों में बंटवारा हो गया। बंटवारे का कारण था, भाइयों का आपस में न बनना। आए दिन बहूओं में टकराव...
बहुत समय के बाद तीनों बेटों में बंटवारा हो गया। बंटवारे का कारण था, भाइयों का आपस में न बनना। आए दिन बहूओं में टकराव...