...

18 views

परीक्षा
परीक्षा तो हमारी जिंदगी को अपग्रेड करती है...
हम एक कदम बढ़ जाते हैं अपनी जिंदगी मैं... शैक्षिक परीक्षा तो सभी को पता है...
पर जरूरी है जिंदगी की परीक्षा उसमे पास होना बहुत जरूरी है.....
जिंदगी हर किसी की किसी ना किसी रूप मैं परीक्षा लेती है जिसका कोई पाठयक्रम या पैटर्न नहीं होता
हमें तैयार रहना होता है...
हर सम्भावनाओं से निपटने के लिए..
जो तैयार रहता है, झुकता नहीं, लड़ता रहता है
वो इस परीक्षा को पास करके निकल जाता है...
और आगे बढ़ जाता है और जो निराश हो जाता है
जिंदगी मैं पीछे रह जाता है...
जिंदगी की परीक्षा पास करने की कुंजी है हौसला धैर्य और विश्वास.....
किसी रास्ते, किसी मंदिर, किसी ट्रैफिक सिग्नल मैं भीख माँगकर पेट भरने वाले.... वो लोग जिनका शाम का खाना दिन भर की कमाई से आता था....
असली परीक्षा तो उनकी थी जब लॉकडाउन हुआ.............
रोड पर कार दुर्घटना मैं जब परिवार नहीं बचता और 1 साल का बच्चा बच जाता है उसकी होती है परीक्षा........
निर्दोष, गरीब, असहाय, राजनीति से दूर, सीधी सीधी जिंदगी जीने वाला वह व्यक्ति जिसे कानून पर विश्वास है अचानक किसी वजह से किसी के कपट और स्वार्थ का शिकार हो जाता है और सजा काट रहा होता है और उसका बाप दर दर की ठोकरें खाके न्याय मांग रहा होता है उसकी होती है परीक्षा..........
जब जब हमारे मुँह से निकलता है कि............... मेरे साथ ही क्यों......... तब हमारी परीक्षा हो रही होती है वो भी आश्चर्य की परीक्षा कुछ पता नहीं होता कि क्या करना है......
जिंदगी की परीक्षा सभी के साथ होती है हमें हमेशा हौसला धैर्य और विश्वास रखना चाहिए तो अवश्य पास होंगे.......




© Abhishek mishra