...

19 views

प्रेम पर टिप्पणी
प्रेम क्या है??
आप जानते हो प्यार किसे कहते हैं?
प्रेम दो शरीरों का नहीं, दो मनों का नहीं
दो आत्माओं का मिलन
होता है
हम प्रेम की गरिमा को भली भांति
नहीं समझ पाते
प्रेम तो करते हैं मगर प्रेम
का महत्व नहीं समझ पाते
हम आकर्षण और वासना
को प्रेम समझ बैठते हैं
जो कि एक चिन्ता जनक
बात है
आप ये बात लिख लो
जहां आकर्षण और वासना
होगी वहां प्रेम होगा ही नहीं
क्यों कि वो प्रेम केवल...