...

4 views

प्यार में श्रापित गांव

चंदन को शर्त लगाना और फिर उसे जीतना बहुत पसंद था। हर बात पर शर्त लगाना उसकी आदत में शुमार हो गया था। इसलिए चंदन को लोग शर्तिया चंदन कह कर बुलाते थे। आज फिर उस ने शर्त लगाई थी आनंद से कि वह बड़ी हवेली के बगीचे से दस आम तोड़ के लायेगा। लेकिन हर बार की तरह उसकी किस्मत उसके साथ नहीं थी । आज जिस अवेली मैं वह जा रहा था वह अवेलि भूतिया अवेली थी उसमे आज तक जो भी गया वह कभी भी वापस नहीं आ पाया उस अवेली में मीरा नाम की एक आत्मा रहती है जो हर गांव वालो से बदला लेना चाहती है ।...... लेना भी चाहिए आखिर गांवों वालो ने उसे और उसके प्यार राहुल को जिंदा जो जला कर मर दिया था वह दोनो एक दुसरे से बहुत प्यार करती थे मीरा गांवों के सरपंच की बेटी थी तो राहुल एक गरीब घर का लडका। था दोनो nadhi किनारे मिला करते थे । लेकिन गांव के मुकिया को ये बात पता चल गई और सारे गांव वालो ने राहुल को बन्दी बना कर बहुत मारा और उसके घर को भी उसी के साथ जला दिया ये सब मीरा अपनी आखों से देख रही थी .... अगले दिन जब सुबह हुई तो मीरा घर पे नही थी ....... गांव वालों तक ये बात पहुंच गई .............. अक्कीर मीरा कहा गई होगी क्या हुआ था ..... क्या उसके बाद भी राहुल वापस आया ये सब आप को नेक्स्ट डे बताता हु