...

4 views

गलती किसी की सजा किसी को
#रॉन्गनंबर
बड़ी ज़ोर की बारिश हो रही थी। आसमान में बिजली कड़कड़ा रही थी पर घर पर बिजली गुल थी। तभी फोन की घंटी बजी और जीत ने रिसीवर उठा के कहा हैलो, कौन है? उधर से आवाज़ आई ओह, सॉरी, रॉन्ग नंबर, और फोन रख दिया गया। जीत को दो साल पहले की वो तूफानी रात याद आ गई। उस दिन भी तो...

जीत की आंखों के आगे परत दर परत वह पुरानी सारी बातें याद आने लगी । हां आसना कितनी खूबसूरत थी और इसी रॉन्ग नंबर से हमारी दोस्ती हुई थी ।

यही बारिश थी और मै इसी बारिश में उसके इश्क में कहीं न कहीं भीग गया । इतना सोचते सोचते जीत की आंखों मैं कुछ नमी सी आ गई और ना चाहते हुए भी कुछ बूंदे बिना इजाजत बाहर निकल आई ।

जीत ने आशू पोछे और बाहर के समा को बहुत ध्यान से देखने लगा । बाहर बिल्कुल वैसे ही बारिश हो रही थी , जैसे जीत के दिल में मानो बारिश चिल्ला चिल्ला कर कह रही हो ।आज मैं सब कुछ डुबो दूंगी ।

आज सब कुछ भी बोल दूंगी और जीत का मन भी शायद कुछ ऐसा ही कह रहा था। इतना प्यार करता था वह आसना से पर कुछ चीजें हमारे हाथ में नहीं होती और सच्चाई यही है कि हम इस बात को...