आज का प्रेरक प्रसंग
⏰⏰⏰⏰⏰⏰
*।। अद्भुत संदेश : महंगी घड़ी ।।*
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
🦜🦜🦜🦜
एक बार एक व्यक्ति की उसके बचपन के टीचर से मुलाकात होती है। वह उनके चरण स्पर्श कर अपना परिचय देता है। वे बड़े प्यार से पुछती है, 'अरे वाह, आप मेरे विद्यार्थी रहे हैं, अभी क्या करते हो, क्या बन गए हो?'
'मैं भी एक टीचर बन गया हूं' वह व्यक्ति बोला,' और इसकी प्रेरणा मुझे आपसे ही मिली थी जब में 7 वर्ष का था।'
उस टीचर को बड़ा आश्चर्य हुआ और वे बोली कि,' मुझे तो आपकी शक्ल भी याद नहीं आ रही...