...

2 views

KHAAR( PART-4) - THREE STONES
तो चलिये फ़िर से कहानी को वहीं से शुरू करते हैं जहाँ इसे छोड़ा था।
कुंतू की बातों को सुनकर खार बहुत आश्चर्य से भर जाता है। खार कुंतू से कहता है, मुझे मेरी दुनिया में वापस जाना है। कुंतू कहता है, खार इस दुनिया से बाहर जाने का सिर्फ़ एक द्वार है, जो कि डोंगरा के अंदर है।
खार कहता है, तो मुझे बताओ कि किस तरह से मैं डोंगरा में प्रवेश कर सकता हूँ?
कुंतू खार से कहता है कि, खार यह इतना आसान नहीं है, जैसा कि मैं तुम्हें पहले ही बता चुका हूँ, कि यह राज्य शंकना के जादू से बंधा हुआ है, और इसको सिर्फ़ उन तीन पत्थरों की शक्तियों से खोला जा सकता है, जिनके चिन्ह तुम्हारी पीठ पर बने हुए हैं।
खार, कुंतू से पूछता है कि मुझे बताओ यह पत्थर कहां मिलेंगे? मैं अभी उन पत्थरों को ले आऊंगा।
कुंतू मुस्कराते हुए कहता है, कि यह उतना आसान नहीं है जितना कि तुम इसे समझ रहे हो।
यह तीन पत्थर अलग अलग तीन जगहों पर हैं। इन तीनों को प्राप्त करना आसान नहीं है, लेकिन सिर्फ़ तुम ही हो जो यह कर सकता है।
कुंतू कहता है खार मुझे अपने बारे में सब कुछ बताओ। खार कुंतू को अपना पूरा परिचय देता है।
कुंतू कहता है मैं यह सब नहीं कुछ और जानना चाहता हूँ। खार कहता है कि, मैं समझा नहीं कि तुम्हारा मतलब क्या है?
तभी कुंतू पास में रखा एक चाकू तेज़ी से खार की तरफ़ फेंकता है।
मैंने कहानी की शुरूवात में ही आपसे कहा था, कि खार दूसरे बच्चों से कुछ विशेष था।
दरअसल खार को बचपन से ही कुछ अनोखी शक्तियां प्राप्त थीं।
खार अपनी उन्हीं शक्तियों का प्रयोग करके, कुंतू द्वारा फेंके गए चाकू को हवा में ही रोक देता है। कुंतू कहता है खार मैं इन शक्तियों के बारे में बात कर रहा था।
खार आश्चर्य से पूछता है, लेकिन तुम्हें इसके बारे में कैसे पता है?
कुंतू कहता है, खार मैं तुम्हारे बारे में शायद तुमसे भी ज्यादा जनता हूँ।
कुछ देर के लिए झोपड़ी में खामोशी छा गई, फ़िर कुछ देर बाद खार ने कुंतू से कहा मुझे बताओ कि मैं किस तरह से वो पत्थर प्राप्त कर सकता हूँ।
कुंतू ने खार से कहा खार, मैं तुम्हें अपने जादू से वारख नामक एक स्थान पर भेज दूँगा। वहाँ तुम्हें तीन दरवाज़े दिखेंगे, हर दरवाज़ा तुम्हें एक पत्थर की ओर लेकर जाएगा। तुम्हें वहाँ अपनी शक्तियों से ज्यादा अपनी बुद्धि का इस्तेमाल करना है।कुंतू कहता है कि, खार यह बात याद रखना तुम्हारे पास सिर्फ़ एक मौका होगा, हर एक पत्थर को प्राप्त करने का। अगर तुम उस एक मौके में उन पत्थरों को प्राप्त नहीं कर पाए, तो सदैव के लिए यहाँ फ़ंस जाओगे।
खार कहता है कि मैं तैयार हूँ।
तो क्या खार प्राप्त कर पाएगा उन तीनों पत्थरों को?
जानेंगे पर अगले भाग में...

© AK. Sharma