...

5 views

ये मोह मोह के धागे
She - hello.....

He- hello......

She - कैसे हो?

He- ठीक हूं।

She- घर में सब कैसे हैं ?

He - सब अच्छे हैं। तुम बताओ,तुम ठीक हो ना???

She- ..................( लम्बी उदास सी चुप्पी )

He- क्या हुआ? तुम ठीक तो हो ना????

She - हां, मैं ठीक हूं, मुझे क्या हुआ है??

He- बहुत दिनों बाद तुम्हें मेरी याद आई। मुझे तो लगा अब तुम कभी फ़ोन नहीं करोगी।

She- याद का क्या है.... अब कुछ भी याद नहीं रहता मुझे। पहले लोगों के नाम, चेहरे, पता भूलती थी , अब खुद की कही हुई बातें ही भूल जाती हूं। ये भूलने की बीमारी भी कितनी अच्छी है ना ...... इंसान दुखी होने की वजह ही भूल जाता है।

He- तो .... मुझे भूलने की कोशिश चल रही है। कहां तक कामयाब हुई इस कोशिश में?

She - अब बस...