...

6 views

एक बच्चे के मन की दुविधा ......
एक 3 वर्ष के बच्चे को सभ्य बनाने के लिए कुछ मूल्य सीखा रहे हैं ताकि बच्चा सभ्य बन जाए
, बच्चा दुविधा में कि किन मूल्यों को सीखे किन्हें न सीखे
क्योंकि सब के मूल्य अलग अलग हैं..........🤔🤔🤔

मां नारी है तो फिर नारी का अपमान क्यों ?🤔

मां बाप की आज्ञा माननी चाहिए ,तो फिर अपने ही मां बाप की अवहेलना करते क्यों हैं ?🤔

है अगर बहनों की रक्षा करना फर्ज हमारा , तो फिर उन्हे पैदा होने से पहले ही मार क्यों दिया जाता है?🤔

दहेज लेना गलत है तो फिर उसके ही परिवार में दहेज लेते क्यों हैं?🤔...