...

5 views

विचार
आप किसी व्यक्ति या व्यक्ति विशेष को किसी बिषय पर अपने विचार व्यक्त करते तो सामने स्थित व्यक्ति आपकी बात को दो प्रकार से समझ सकता है एक तो यह कि वह आपके विचारो से सहमत हो, दूसरा यह कि वह कही गयी बात से असहमत हो, लेकिन कई व्यक्ति ऐसे भी होते है जो
आपके विचारो को समझने का सिर्फ ढोंग करते है
वास्तव में वे आपकी कही बात का कुछ और ही मतलब निकालतें है सामने वाला व्यक्ति आपकी कहे विचार को किस तरह लेता है यह उस पर निर्भर करता है आप पर नही आप सिर्फ और सिर्फ उसी बात के लिए जिम्मेदार हो सकते है जो आपने कहा है आप उस बात के लिए कदापि जिम्मेदार नही हो सकते जो किसी व्यक्ति ने समझा है आपके विचार हमेशा आपका प्रतिनिधित्व करते है
इस लिए हमे अपने विचार को हमेशा सकारात्मक रखने कि आवश्यकता है
सत्यम दुबे
© Satyam Dubey