...

20 views

रिश्तों का महत्व
जब व्यक्ति जन्म लेता है, तब ही किसी न किसी रिश्तों में बंध जाता है और उसी रिश्तों के सहारे अपनी जिंदगी गुजारता है ,पर कुछ रिश्ते जन्म से तय नहीं होते वो आपके चुनाव पर निर्भर करता है।हाँ आप मेरे इस बात से सहमत नहीं भी हो सकते हैं क्योंकि आप में से बहुत का मानना है।रिश्ते ईश्वर द्वारा तय होता है पर मेरा विचार आपसे भिन्न है इस मामले में...