...

17 views

आभास
एक reel में ये कहानी पढ़ी थी।काफी रोचक और प्रेरणादायक लगी। बस यहां सांझा करने के विचार को त्याग नहीं पाई।
उम्मीद है आप सब को पसंद आएगी ।

*एक राजा का एक विशाल फलों का बगीचा था। उसमें तरह-तरह के फल लगते थे। उस बगीचे की सारी देख-रेख एक किसान अपने परिवार के साथ करता था और वो किसान हर दिन बगीचे के ताजे फल लेकर राजा के राजमहल में जाता था।

एक दिन किसान ने पेड़ों पर देखा कि नारियल, अनार, अमरूद और अंगूर आदि पककर तैयार हो रहे हैं।
फिर वो किसान सोचने लगा कि आज कौन सा...