...

5 views

जीवन_दर्शन
ज़िन्दगी का हर पड़ाव आने वाले समय के लिए बेहतरी की उम्मीद देता है। हर मुश्किल समय में हम सोचते हैं कि आने वाला समय शायद बेहतर होगा। लेकिन ज़िन्दगी का हर हिस्सा अपनी ही तरह की परेशानियाँ और संघर्ष लेकर आता है। तभी तो शानदार कल के लिए अपने आज में हम हर तरह की तकलीफ़ को जैसे-तैसे झेल जाते हैं। और ऐसा होने में ही शायद हमारी बेहतरी है।
जब तक उम्मीदें ज़िंदा रहती हैं, तब तक इन्सान कोशिश करना ज़ारी रखता है। हताशा में इन्सान अपना बेहतरीन दे भी नहीं पाता। लेकिन ये कटु सत्य है , जीवन के हर पड़ाव पर, हर दिन अलग तरह के इम्तिहान देने पड़ते हैं। कुछ में हम सफल हो जाते हैं, कुछ हमें भविष्य के लिए सबक देते हैं, साथ ही साथ जीवन के प्रति हमारा दृष्टिकोण और परेशानियों को देखने - समझने का नज़रिया भी हर इम्तिहान के बाद बदल जाता है।
इसलिए जीवन के हर इम्तिहान का खुले दिल स्वागत कीजिए , क्योंकि वो भी खाली हाथ नहीं रखेगा हमें, कुछ ना कुछ देकर ही जाएगा।

🍂
ज़िन्दगी में हर एक दिन, एक नया इम्तिहान लेकर आएगा हमारे लिए,
सबसे बेहतर होगा जो, वही हमारी ज़िंदगी में घटित होगा हमारे लिए।


© संवेदना
#जीवन_दर्शन
#Gratitude