...

14 views

New Year night
31st दिसंबर,
रात के 11 बज रहे थे।
अचानक अनुराग के दरवाज़े पर दस्तक हुई!
दरवाज़ा खुला गया तो हाथ में cake
और पटाखों के साथ रोशनी खड़ी थी।

रोशनी : घूरना हो गया हो तो क्या मुझे घर के अंदर घुसने की इजाज़त है?

अनुराग: तू अचानक! अभी, इस वक़्त!

: हां! तो, कभी कभी unexpected कुछ होना अच्छा होता है।

: हम्म समझा! चल अंदर आ।

: तो क्या plan है आज का?

: कुछ नहीं! बस बिस्तर पर पड़े पड़े horror series देखो और जब नींद आय तो सो जाओ।
By the way तू तो दिल्ली जाने वाली थी ना job के सिलसिले तो उसका क्या किया?

: so boring.... planning इतनी boring कौन करता है? हां! जाना तो था पर किसी special के साथ नया सवेरा देखने के बाद।

: ओह मैडम! काम ज़्यादा important है, special person हमेशा रहेगा ना!

: जनाब! बात ऐसी है कि हर special दिन साथ तो गुज़ारा जाएगा नहीं, तो शुरवात ही special करते है ना!

: वो ठीक है! पर ये special आखिर कौन है?

: वही जिससे मै इस वक़्त बात कर रही हूं, जिसके घर में आकर रुकी हूं।

ज़रा सी लड़खड़ाती आवाज़ में
अनुराग:मै? तुझे कैसे पता? मैंने तो कभी कुछ कहा ही नहीं, दिल में क्या है क्या नहीं किसीको नहीं पता।

: बात ऐसी है ना! best friend हूं तेरी तू चुप भी रहे तो तेरी आंखे बोलती है। समझा!!
तो! मेरे प्यारे best friend क्या तुम मेरे साथ यूहीं हस्ते हसाते बचपना को समझते संभालते पूरी ज़िन्दगी मेरा हाथ थामे गुजारना चाहोगे?

: मै तुझे क्या कहूं यार! हां चाहूंगा सारी ज़िन्दगी तेरा बनकर रहना चाहूंगा, चाहूंगा कि तू बिल्कुल ना बदले मेरी झल्ली फुलझड़ी बनी रहे, कभी दूसरे लड़कियों से तो कभी खुद से जले हमेशा ऐसी ही प्यारी बनी रहे।

: ओए! countdown start कर।
me first- 5

: 4

:3

:2

:1

: Happy New Year and I love you

: Happy New Year....... love you too
अच्छा अब ये बता! तेरी flight कब है?

: आज सुबह, 5 बजे ।

: This is not fare तू बस थोड़े देर में ही चली जाएगी🥺

: अरे पागल video call होगा ना,call भी रोज़ करूंगी! अच्छा! इधर आ बैठ, अब मेरे गोद में सिर रख अपना।
सुन, मै तो तेरी ही रहूंगी ना यार, कितनी भी दूर जाऊं या कहीं भी जाऊं।

और बातों ही बातों में अनुराग सो गया।

सुबह के कुछ 8 बजे अनुराग की नींद खुली।

और अपने पास उसे एक छोटा सा letter मिला
जिसमे लिखा था-

"तू जब उठेगा मै वहां से बहुत दूर जा चुकी होऊंगी।
तो यारा बात ऐसी है, मै तुझे नींद से जगाना नहीं चाहती थी। जो वक़्त हमने साथ गुजारे वो बहुत ख़ास थे। और यार एक बात याद रखना! हम कहीं भी हो आसमां तो एक ही होगा ना, और वक़्त की सुइयां भी साथ ही चलेगी।
मै तेरा ख्वाब यूहीं टूटने नहीं दूंगी, और अगली मुलाकात का पता, वापस से दस्तक से होगी। तब तक अपना ध्यान रखना।
तू अमानत है मेरी समझा!
Love you so much!
तेरी रोशनी..."





© KalamKiDiwani