...

11 views

एक झलली लड़की
एक लड़की ऐसी थी जिसे पढ़ने में अच्छा नहीं लगता था।
पर 12th me आते आते उसका मन पढ़ाई में लगने लगा
छोटी सी जिंदगी में उसने झूठी दोस्ती देख ली ।
उसका नाम अमृता था .....
जब 12वी में पढ़ रही थी तब उसने एक लड़की से बहुत अच्छी दोस्ती की पर
उस लड़की ने बिना गलती की सजा दे दी
अपने एक खास दोस्त के लिए मुझे बिलकता हुआ छोड़ दिया ।
परीक्षा के समय जब फिर दोस्ती हुई तो कुछ समय बाद मुझे मेरे सभी दोस्तो से दूर कर दिया । मेरे खिलाफ कान भर दिए ।
पर उस समय में एक बच्ची थी मेरे दिमाग में आया पर मैं कुछ न कर सकी 12th की तैयारी जो करनी थी ।
जब अमृता 12th पास हुई तब 6 महीने वो सिर्फ ये सोचती की मेरी क्या गलती थी जो मेरे से सारे दोस्तो को दूर कर दिया उस समय जब उसके पास फोन नहीं था ।फिर 12वी की परीक्षा में पास होने के बाद मुझे एक फोन मिल गया।
उसमे एक शेयरचैट एप था उसमे जाके दोस्ती की उसपर भी भरोसा नही हुआ उतने में और दोस्तो से लड़ाई हो गई जो घर के पास रहते था उसमे से एक का जन्मदिवस था
घूमने गए मैं और मेरी दोस्त को नशा नहीं पसंद उन्होंने हुक्का किया और उपर से बीमार पड़ गए।
वो लड़की घर आके राई उसके भाई ने पूछा तो सब कह बताया मां भी पास में थी उन्होंने सब सुना
इतने में उसने मेरेको मैसेज करके बताया कि मैने घर पर बता दिया मुझे पता था की इसकी हवा घर पर आएगी ही
तब मैंने अपनी मां को भी सब बता दिया । उनलोग ने बोला की अमृता को नही बताना था ।
मुझे गालियां दी पर उसमे मेरी कही गलती थी ही नहीं ।
अब मेरा दोस्ती से और भरोसा उठ गया ।
शेयरचैट की दुनिया में चली गई वहा कुछ लोगो से दोस्ती हुई नंबर भी एक्सचेंज हुए मुझे उस लड़की ने कभी नही छोड़ा.....
अगर हमारे बीच के लड़ाई हो भी जाए तो सामने से आके
बात करना माफी मांगना कोई उससे सीखे ।।
ऐसी दोस्ती मेरे साथ किसी ने नहीं की पर उसके बाद मैने किसी नई जगह जाके दोस्ती नहीं की मैं कुछ लोगो में ही खुश रहने लगी एक मुंह बोला भाई मिला जो खुद से पहले मुझे पूछता है। हर दूसरे दिन मेरी घर की हाल चाल लेता है कोई दिक्कत हो तो सबसे पहले बहन याद आती है ना की कोई और दोस्त
dear life apne choti se umr me risto ka matlb samjha Diya ...
( धन्यवाद)
© Aastha