कर्ज का फर्ज
© Nand Gopal Agnihotri
छोटे से गांव का लघु कृषक, पांच बेटियां और दो बेटे। बहुत मुश्किल से गुजारा होता था, इतना बड़ा परिवार और जीविका का साधन मात्र थोड़ी सी खेती।
जैसे तैसे बच्चों को पढ़ाया , बड़ा तो ग्रेजुएट हो गया लेकिन छोटा मैट्रिक में फेल कर पढ़ाई छोड़ दी या यूं कहें उसे पढ़ाया नहीं जा सका।
छोटा थोड़ा विकलांग होने के कारण भी आगे नहीं बढ़ सका।
बड़े की सरकारी नौकरी लग गई,छोटा घर के काम में लग गया। जैसे-तैसे बेटियों का घर बस गया और अपने अपने घर चली गईं। परिवार में छोटा लड़का और माता पिता रह गए , बड़ा अपने परिवार के साथ नौकरी में।
ननिहाल में भी कुछ...