...

4 views

प्रतिक्षा (A Waiting of Time)
लम्बे समय से प्रतिक्षा का इंतज़ार ख़त्म हुआ और प्रतिक्षा अपने स्कूल की छुट्टियों का आनन्द लेने के लिये उत्सुक थी स्कूल का अतिंम लम्हा प्रतिक्षा खुशी से व्यतीत करना चाहती थी जैसे ही मैदान में प्रार्थना का समापन हुआ प्रतिक्षा भी और छात्रों की तरह प्रार्थना सभा से अपने क्लास की और पहुंची कुछ समय बाद अध्यापक क्लास में प्रवेश कर रहे थे और सभी छात्रों की उपस्थिति गिन रहे थे स्कूल में कुछ छात्रों की अनुपस्थिति के कारण क्लास अध्यापक ने सीनियर और जूनियर छात्रों की एक साथ क्लास कर दी और समय अनुसार सभी छात्रों को पढ़ाने की प्रक्रिया शुरू कर दी एक के बाद एक अध्यापक अपने अलग अलग विषय सूची के साथ पढ़ाने लगे यही कोई आठवां पीरियड्स चल रहा था अचानक प्रधानाचार्या जी ने सभी छात्रों को संबोधित कर के कहा कि आज से आपकी गर्मीयों की छुट्टी होने जा रही है उम्मीद करता हूँ आप गर्मीयों की छुट्टी में समय की कीमत को समझ कर पढ़ना जारी रखेंगे प्रधानाचार्या जी के जाने के बाद बच्चों में वो खुशी और चमक थी शायद ही किसी भी बच्चों मे रही होगी थोड़ी ही देर बाद आंटी जी ने घंटी को बजाकर छुट्टी होने की सूचना को सूचित किया छुट्टी की घंटी बजने के कारण बच्चें आन फानन में यहां से वहां भागने और दौड़ने लगे अध्यापकों ने बच्चों को समझाया और...