ऊपरवाले की पीड़ा
आज जब मैं अकेले ख़ुद से बातें कर रही थी (अरे बाबा मैं कोई पागल नहीं हूं,मेरा मतलब है जब मैं ख़ुद के साथ समय बिता रही थी), तो अचानक से मेरे मन में एक सवाल आया। कैसा सवाल???
और कुछ नहीं,बस मेरा सवाल ऊपरवाले से था,कि आखिर वो सब को सब कुछ क्यों नहीं देता? हमने कयी बार अपनी आंखों से इसके उदाहरण देखे हैं जब ऊपरवाले ने हम इंसानों के साथ घोर नाइंसाफी की। जैसे की :
1) जिनके पास पैसा होता है,...
और कुछ नहीं,बस मेरा सवाल ऊपरवाले से था,कि आखिर वो सब को सब कुछ क्यों नहीं देता? हमने कयी बार अपनी आंखों से इसके उदाहरण देखे हैं जब ऊपरवाले ने हम इंसानों के साथ घोर नाइंसाफी की। जैसे की :
1) जिनके पास पैसा होता है,...