...

0 views

बदनसीब इश्क़ - पार्ट २
सारिका भी अब दिन भर भर बस अपनी किताबों से घिरी रहती थी। कोचिंग में उसके कई नए दोस्त बन उन्हीं में उसकी दोस्ती समीर नाम के लड़के से हुई। समीर सारिका के घर से थोड़ा ही दूर रहता था इसीलिए दोनों घर साथ ही जाते थी। धीरे धीरे समीर और सारिका की दोस्ती गहरी होती चली गई इसी वजह से समीर सारिका को पसंद करने लग गया था। अब सारिका राज से ज्यादा समीर से बात करती थी और उससे अपनी हर छोटी से छोटी बात बताती थी। सारिका को अपने इतना करीब देख समीर को लगने लगा था कि शायद सारिका भी उसे पसन्द करती है। एक दिन समीर ने सारिका बातों बातों में उससे पूछा कि क्या वो किसी से प्यार करती है। सारिका ने तुरंत उससे न कहते हुए बोला की उसे ये सब बातें पसंद नहीं है। समीर को लगा शायद सारिका उसकी बात सुनकर नाराज हो गई है इसीलिए उसने सारिका से इस बारे में कोई और सवाल न करना ही...