...

6 views

A Letter Unsent
एक खत बिना पते का
एक खत और उसकी कुछ शिकायतें
एक खत और उसके अनकहे से कुछ अल्फाज़

💌💌💌💌💌💌💌💌💌💌💌💌💌💌

चाहती तो पहल कर सकती थी इस बार भी हर बार की तरह। लेकिन इंतजार किया आपके पहल का। क्यूंकि हमेशा एक ही इंसान के पहल करने से कुछ नहीं होता। सामने वाले को भी पहल करनी चाहिए। रिश्ता एक इंसान के संजो के रखने से कुछ नहीं होता। समर्पण का भाव दोनों तरफ से होना चाहिए। I waited 1 year just for your one text but you couldn't do that for me. और आप हमारी एक बात का भी मान भी ना रख सके। ताउम्र साथ का वादा किया था ना आपने, आप तो एक लम्हा भी अपना हमें ना दे सके। ज्यादा कुछ तो नहीं मांगा था, आप इतना भी ना कर सके। वक्त निकालने से निकलता है बहाना बनाने से नहीं। काम तो...