...

14 views

जब भाव हो भक्ति में तो भगवान क्यों ना आए
जो यह कहते है ना की भगवान आते नहीं तो उनको मैं बता दू, हमें बुलाना ही नहीं आता भगवान तो हमेशा तैयार रहते की कब कोई बुलाए ओर कब चले।
एक छोटी सी मेरी वास्तविक कहानी सुना रही उम्मीद करूंगी आपको समझ में आ जाएगी ।

वैसे तो मैं राजस्थानी और मारवाड़ी song लिखती हूँ लेकिन एक दिन खुद से गाना गाने की इच्छा हुई और मैं recording studio पहुँच गई वहा मैंने अपना एक गाना record करवाया ।फिर मैंने कई you tube चैनल वालों से बात की गाना you tube पर अपलोड करवाने के लिए लेकिन सबने मना कर दिया आखिर में मैंने यह सोचकर एक चैनल वाले से बात कि की इन्होंने भी मना कर दिया तो मैं अपना ऑडियो song डिलीट कर दूंगी पर उन्होंने कहा कुछ दिन बात हमारे ओर गानो की शूटिंग होगी तब आपका गाना भी करवा देंगे , मुझें बहुत खुशी...