...

1 views

सकारात्मक सोच


किसी गाँव में दो साधू रहते थे. वे दिन भर भीख मांगते और मंदिर में पूजा करते थे।

एक दिन गाँव में आंधी आ गयी और बहुत जोरों की बारिश होने लगी

दोनों साधू गाँव की सीमा से लगी एक झोपडी में निवास करते थे, शाम को जब दोनों वापस पहुंचे तो देखा कि आंधी-तूफ़ान के कारण उनकी आधी झोपडी टूट गई है।

यह देखकर पहला साधू क्रोधित हो उठता है और बुदबुदाने लगता है ,”

भगवान तू मेरे साथ...