...

0 views

जहाँ जंगली जानवर इंसानो को खरीदकर खाते है ( भाग - 10 )
शेर लोमड़ी के बच्चे को अपने मुंह मे दबा कर ला रहा था । लेकिन वह अभी जिंदा था । शेर ने उसको अभी तक मारा नही था और वह चटटान पर आकर बैठ जाता है

फिर वह उस बच्चे को वही छोड़ देता है । वो बच्चा इन सब बातों से अंजान वही खेलने लगता है । यह उसी लोमड़ी का बच्चा था, जिसने शेर के आगे सवाल जवाब करने की हिम्मत दिखाई थी ।

उस बच्चे को शेर ने उस समय पकड़ा था जब वह सभी जंगली जानवर खुशी के मारे इधर से उधर भाग रहे थे ।

लोमड़ी :- महाराज! अगर मुझसे कोई गलती हुई है, तो उसकी सजा मुझे दे दीजिये लेकिन कृपया मेरे बच्चे को छोड़ दीजिये ।

बाघ :- महाराज! आपने इस लोमड़ी के बच्चे को क्यों पकड़ा है । कृपया कर  उसको छोड़ दीजिये ।

शेर :- क्या हुआ मंत्री अभी तक तो तुम बहुत...