इश्क़ की सरगम (सिया और सान)
सिया और सान, एक ही शहर के दो कोमल दिल, जो बचपन से साथ पढ़ते, खेलते और जिंदगी के हर छोटे-बड़े लम्हे को एक साथ जीते आए थे। स्कूल की क्लास में अगल-बगल बैठने से लेकर छुट्टियों में एक-दूसरे के घर आना-जाना उनकी आदत बन चुकी थी। दोस्ती इतनी गहरी थी कि सिया की हंसी पर सान का दिल खुश हो जाता और सान के दुख में सिया की आंखें भीग जातीं।
एक दिन स्कूल की सीढ़ियों से उतरते वक्त सिया का पैर अचानक फिसल गया। सान ने झट से आगे बढ़कर उसे अपनी बाहों में थाम लिया। कुछ पलों के लिए वक्त थम सा गया। दोनों की नजरें मिलीं, और वो नजरें आज कुछ अलग ही कहानी कह रही थीं। सिया ने घबराकर खुद को सान की बाहों से अलग किया, लेकिन उस एक पल ने उनकी दोस्ती में एक नया एहसास भर दिया था।
उस दिन के बाद से उनके बीच कुछ बदलने लगा था। उनकी मुलाकातें पहले जैसी ही थीं, पर नजरें अब बार-बार टकराने लगी थीं। सान की दिल की धड़कनें तेज होने लगीं, और सिया की आंखों में भी वो चमक दिखने लगी, जो पहले कभी नहीं थी।
एक...
एक दिन स्कूल की सीढ़ियों से उतरते वक्त सिया का पैर अचानक फिसल गया। सान ने झट से आगे बढ़कर उसे अपनी बाहों में थाम लिया। कुछ पलों के लिए वक्त थम सा गया। दोनों की नजरें मिलीं, और वो नजरें आज कुछ अलग ही कहानी कह रही थीं। सिया ने घबराकर खुद को सान की बाहों से अलग किया, लेकिन उस एक पल ने उनकी दोस्ती में एक नया एहसास भर दिया था।
उस दिन के बाद से उनके बीच कुछ बदलने लगा था। उनकी मुलाकातें पहले जैसी ही थीं, पर नजरें अब बार-बार टकराने लगी थीं। सान की दिल की धड़कनें तेज होने लगीं, और सिया की आंखों में भी वो चमक दिखने लगी, जो पहले कभी नहीं थी।
एक...