...

1 views

अपनों का भेदभाव
नव्या रैक से नया वाला डिनर सेट और टी सेट निकाल कर किचन में रख दो आज तुम्हारी आरती बुआ और फूफा जी आ रहे हैं " नव्या की मम्मी जो खुद पूरे घर में नये बेडशीट और परदे लगाने में मसरूफ थी नव्या को हिदायत दी |

"Wow मम्मी आरती बुआ आ रही हैं " अब तो घर में रोज रेस्टोरेंट जैसा खाना बनेगा खूब मस्ती होगी "
बुआ की बड़ी गाड़ी पे रोज शाम को घूमने जायेंगे "
नव्या सुपर एक्साइटेड थी |

"मैं अभी आराध्या से बात करती हूँ की सारे गैजेटस ले कर ले कर आए ! उसके आई फोन से ढ़ेर सारी फोटोज क्लिक करके व्हाट्सएप्प पे स्टेटस लगाऊंगी
दोस्तों में मेरी शान बढ़ जाएगी "

"अच्छा बाबा ठीक हैं अभी तो घर ठीक करने में मेरी मदद करो,बहुत सारा काम पड़ा हैं और अपना और नक्ष्य के अच्छे वाले कपड़े निकाल लो डेली यूज वाले कपड़े भी ढंग के होने चाहिए "

नव्या और नक्ष्य के पापा राजीव एकलौते और उनकी दो बहनें थी रेखा और आरती |
दादा, दादी का देहांत हो गया था |
रेखा बुआ की शादी एक मध्यमवर्गीय परिवार में हुई थी |
पति पत्नी दोनों...