...

1 views

सच्चा ज्ञान
एक बाल ग्वाल रोजाना अपनी गायों
को जंगल में नदी किनारे चराने के लिए
ले जाता था. जंगल में वह नित्य- प्रतिदिन एक संत के यौगिक क्रियाकलाप देखता था. संत आंखें और नाक बंद कर कुछ यौगिक क्रियाएं करते थे. एक दिन उससे रहा नहीं गया, उत्सुकतावश उसने संत से यौगिक क्रियाओं के बारे में पूछ लिया. बाल ग्वाल के सवाल पर संत ने जवाब दिया कि वह इस तरह से भगवान से साक्षात्कार करते हैं. संत के प्रस्थान करने के बाद ग्वाला भी यौगिक क्रियाओं को दोहराने लगा और इस बात का संकल्प ले लिया कि आज वह भगवान के दर्शन...