...

9 views

वफा
जंगल में एक बहुत बड़ा पेड़ था। उस पेड़ पर नाना प्रकार के अनेक पक्षी अपने घोंसलों में रहते थे। एक बार दुर्योग से जंगल में आग लग गई । आग बढ़ते बढ़ते उस पेड़ के चारों ओर आग पहुंच गई। सभी पक्षी अपने अपने घोंसलों में बैठे रहे। अब आग ने उस पेड़ को अपनी जद में ले लिया। पेड़ जलने लगा ।पेड़।पर बैठे पक्षियों को जलता देख किसी ने पक्षियों से कहा --
आग लगी इस पेड़ में,
जल रहे इसके पात।
तुम क्यों जल रहे पक्षियों,
जब पंख तुम्हारे पास।।
तुम इस पेड़ पर बैठे क्यों जल रहे हो,तुम्हारे पास पंख है, उड़ जाओ और अपनी जान को बचा लो। उस आवाज को सुन कर सभी पक्षी एक स्वर में बोले:--
रहे इसी की डाल पर,
खाए इसके पात।
धर्म हमारा है यही,
हम जलें इसी के साथ।
और सभी परिंदे उस जलते हुए पेड़ के साथ जल कर अपनी इहलीला समाप्त कर ली।