...

8 views

बंद दरवाजा भाग - 2
पिछले भाग में हमने देखा कि रजत जैसे ही उस बंद दरवाजे को खोलता है तो वह हैरान रह जाता है। उस दरवाजे के पीछे के उस भयानक सच को देख उसके पसीने छूटने लगते है। आखिर क्या था वह सच जिसे देख रजत बहुत हैरान हो गया था? आइए जानने के लिए कहानी को आगे पढ़ते है। रजत देखता है कि उस दरवाजे के पीछे एक भयानक राक्षस छिपा हुआ था। उसके पूरे शरीर पर बाल ही बाल, उसकी लाल लाल आंखें, खुखार नुकीले दांत, लंबे काले नाखून। रजत के साथ खड़ा बूढ़ा आदमी दरवाजे को बंद...