...

19 views

नारी
(A Blend Collaboration)
───────────────────────
‍#Aditi_Angel
पूजा हूं, अर्चना हूं
मैं इस जग की भवानी हूं

नारी हूं, उजियारी हूं
मैं पावन नित बहती गंगा हूं

ऊषा हूं, जननी हूं
मैं वट की शीतल छाया हूं

कविता हूं, कहानी हूं
मैं आदिशाक्ति जगदंबा हूं

काली हूं, दुर्गा हूं
मैं रणभूमि की महाकाली हूं

देवी हूं, धरा हूं
मैं हर महाकाव्य की गाथा हूं

गीता हूं, मीरा हूं
मैं अनुसुइया मरियम सीता हूं

स्त्री हूं, नारी हूं
मैं कृष्ण दीवानी राधा हूं

ना अबला हूं, ना बेचारी हूं
मैं तो त्याग की मूरत हूं।🤱
- 𝓐𝓭𝓲𝓽𝓲 (𝓐𝓷𝓰𝓮𝓵)
───────────────────────
#Seema_Mahapatra
दायरों में वो सिमटी रही
हर कोई उसे हदें बताता गया
ख्वाब आसमान के दिखाकर
अनदेखे पिंजरे में उसे कैद किया गया
चाह उड़ने की जो की उसने
आदर्शों की कैची से
फ़िर उसके पंखों को कतरा गया
चुपचाप सब सहने...