...

24 views

सहयोग
हम हमेशा सुनते आयें हैं...
इस जीवन का निचोड़... महज़ चंद अल्फाज़ो में...
फ़िर चाहें वो किसी भी साहित्य से belong क्यों न करते हों।
तो शामिल हैं, आपकी अपनी जिंदगी में ये सरल सी कहानी...
एक मछली पूरे तालाब को गंदा कर देती है।
पर कब...?
जब कुछ बुरा करना हो..,तब।
अकेला चना भाड़ नहीं फोड़ सकता।
पर कब..?
जब कुछ अच्छा करना हो...,तब।
यानी अच्छे काम में, हमेशा सहयोग की आवश्यकता होती हैं।
उदाहरण... आजकल कोंचिंग फ़ीस बड़ी महँगी हैं.. सही दिशा में मेहनत (संगत) का भी बोलबाला हैं...
सो अगर परिवार के सब लोग... अथवा मित्र लोग साथ- साथ योगदान करें... तो टुकड़ों में फीस बड़ी सरल हो जाएगी।सहयोग ऐसे काम करता हैं..
जैसे विशाल पेड़ की पत्ती-पत्ती हमारे लिये काम करती हैं.. हर दिन..हर रोज।
उदाहरण(2) अब जैसे हमने भी इंस्टाग्राम पर नया - नया account बनाया हैं.. पहली बार।
youtube पर भी हमारा - आपका अपना चैनल हैं... दोनों "Lalitshankar ki bitiya" k naam से हैं... किंतु
अब इनको आगे कैसे ले जाना हैं.. ये आप सब के सहयोग पर निर्भर करता हैं..
आपके जरूरी मार्गदर्शन हेतु ...और अनगिनत लोगों की मदद हेतु आज की ये सरल कहानी आप सब को समर्पित हैं।

यहाँ तक साथ देने के लिए आभार आप सभी का।🙏🇮🇳
© nikita sain #प्रभुकृपा #सहयोग #@Lali9533 #Soul-nature #Self-improvement #Dedication #natureworkhard #निष्काम #जीवन-यात्रा #समर्पण