...

5 views

धुंध के उस पार
#रॉन्गनंबर
धुंध के उस पार

बड़ी ज़ोर की बारिश हो रही थी। आसमान में बिजली कड़कड़ा रही थी पर घर पर बिजली गुल थी। तभी फोन की घंटी बजी और जीत ने रिसीवर उठा के कहा हैलो, कौन है? उधर से आवाज़ आई ओह, सॉरी, रॉन्ग नंबर, और फोन रख दिया गया। जीत को दो साल पहले की वो तूफानी रात याद आ गई। उस दिन भी तो...

ऑफिस से निकलते निकलते जीत को एक कॉल आया, कॉल उठाते ही उसने कहा हेलो, कौन ? सामने वाले ने रॉन्ग नंबर बोल कर फोन रख दिया।
जीत घर के लिए निकल गया।

रास्ते में फिर से एक कॉल आया, गाड़ी में जीत ने ब्लूटूथ पर कॉल उठाया, और बोला हेलो, फिर वही आवाज, सॉरी रॉन्ग नंबर लगा, जीत गुस्से से, देख कर डायल कीजिए ना, दूसरी तरफ से, एक सहमी सी आवाज़ में, सॉरी मैं अपने बॉयफ्रेंड को कॉल कर रही थी, उसने यही नंबर दिया था जाने से पहले, समझ नहीं आ रहा बार बार रॉन्ग क्यूं लग रहा है, मैंने सारे नंबर अदल बदल कर देख लिए, वो रोने लगी, मेरी गलती है, मुझे ठीक से नोट करना चाहिए था, अब मैं कैसे बात करूंगी, कहा ढूंढूंगी उसे?

जीत (चिन्तित आवाज में): मैडम, आप रोइए मत, प्लीज परेशान मत हो, आप उनके परिवार में पूछिए, शायद उनके पास सही नंबर मिल जाए।

अनजान लड़की: नहीं, नहीं पूछ सकती, उसके घर पर हमारे बारे में उसने अभी नहीं बताया हैं, वो गुस्सा होगा अगर मेने कॉल किया तो।

जीत: मैडम, वो कहा गए है, काम से, दोस्तो के साथ, या कुछ और, कुछ भी बताया उन्होंने, ap याद कीजिए, मैं आपकी मदद करता हूं उन्हें ढूंढने में। जीत मन ही मन, क्या बोल रहा हूं मैं, में जनता भी नही हूं इस लड़की को, लेकिन इसकी आवाज़ मुझे क्यों परेशान और सुकून एक साथ दे रही है?

अनजान लड़की: हेलो, सुनिए। मुझे याद आया, उसने होटल का नाम कहा तो था, शायद दीपक वहा मिल जाए। होटल लेक व्यू, मुंबई

जीत: गुड, होटल में पता करके मैं आपको बताता हूं। यहां बारिश बहुत तेज है, में आपको घर पहुंच कर कॉल करता हूं, आप परेशान मत हो।

अनजान लड़की: thank you so much

जीत जल्दी से घर पहुंचा, उसने मुंबई के सारे लेक व्यू नाम के होटल में कॉल किए, करीबन 1 घंटे बाद उसने उस लड़की को कॉल किया। (कशमकश में), मैडम, मैंने कॉल किया, होटल वालो ने बताया कि दीपक नाम से बुकिंग तो है उनके यहां लेकिन अभी तक कोई आया नही है। उनके आते ही हम आपको कॉल करके बता देंगे। आप रुकिए, मैं बताता हु आपको।

मन ही मन में जीत: मुझे इस लड़की से झूठ नही बोलना चाहिए था, वो कितनी परेशान हो रही है, क्या कहता की वो लड़का वहां अपनी फैमिली के साथ एंजॉय कर रहा है, उस लड़के ने झूठ कहा है।

रात गुजर ही नहीं रही, जीत ने आधी रात को उस लड़की को कॉल किया, और कहा, मैडम आप जिसके लिए परेशान हो रहे हो, वो तो अपनी फैमिली के साथ एंजॉय कर रहा है, वो रॉन्ग नंबर ही है और मेरा नंबर है जो उसने आपको दिया।
sorry

अनजान लड़की की खामोश सांसे, रोने की सिसकियां, और उसका शुक्रिया कह कर कॉल काट देना। भुलाए नहीं भूलूंगा।

© firkiwali