...

7 views

Thought
जिस दिन हमारी मौत होती है ,
हमारा पैसा बैंक में ही रहा जाता है । जब हम जिंदा होते हैं तो हमें लगता है कि हमारे पास खर्च करने को पपर्याप्त धन नहीं है । जब हम चले जाते है तब भी बहुत सा धन बिना खर्च हुये बच जाता है । एक चीनी बादशाह की मोत हुई । वो अपनी विधवा के लिये बैंक में 1.9 मिलियन डालर छोड़ कर गया । विधवा ने जवान नोकर से शादी कर ली । उस नौकर ने कहा " मैं हमेशा सोचता था कि मैं अपने मालिक के लिये काम करता हूँ अब समझ आया कि वो हमेशा मेरे लिये काम करता था । "