...

2 views

"पुरुष"
"एक पुरुष होना"

हाँ एक पुरुष होना
वचपन से किशोर
और फिर किशोर से जवान होना !
फिर एक पुरुष होना !

पुरुष होना अपने आप में कई मायने रखता है पुरुष मतलब कठोर होना , अंदर से दिल भले ही रोने का करे , लेकिन बाहर से कठोर तभी उसे पुरुष समझा जाता है
पुरुष मतलब यदि जज्बात या आँसू साझा करे या भावनाओ में वहे तो कमजोर व्यक्ति
मतलब स्ट्रॉग होने का मतलब पत्थर होना !
वह
हर बार व्यक्ति पुरुष नहीं होता या होना नहीं चाहता
लेकिन में कई बार पुरुष होना पड़ता है
अपने लिये नहीं या यूँ कहीं अपने अपने अलावा सबके लिए !
समाज के लिए शायद कई बार अपनों के लिए भी ?
एक ऐसा आवरण या कवच जिसे ठोक पीट कर अभेघ बनाया जाता है !
पुरुष मतलब बहन का ऐसा भाई जिसे शुरू से ही रक्षा कवच रहना चाहिए ?

पुरुष मतलब ऐसी मशीन जिसका परम कर्तव्य माता पिता , पत्नी, बच्चो की अपेक्षा पर खरा उतरना ?

सिर्फ नींव का पत्थर बनना

कई बार सिर्फ "पत्थर" बनना

क्योंकि सिर्फ पत्थर ही मजबूती समझा जाता है
कई मायनो में बहुत मुश्किल होता है पुरुष होना
मतलब" घर का मालिक होना लेकिन अपनी मर्जी का नहीं "

कई बार मैं अपने अंदर के इंसान को जीना चाहता हूं लेकिन यह ." पुरुष " आडे आ जाता है
फिर इंसान हार जाता है और पुरुष जीत जाता है

सच में बहुत मुश्किल होता है एक पुरुष होना


© रविन्द्र "समय"