...

1 views

# शर्तें
#शर्त
चंदन को शर्त लगाना और फिर उसे जीतना बहुत पसंद था। हर बात पर शर्त लगाना उसकी आदत में शुमार हो गया था। इसलिए चंदन को लोग शर्तिया चंदन कह कर बुलाते थे। आज फिर उस ने शर्त लगाई थी आनंद से कि वह बड़ी हवेली के बगीचे से दस आम तोड़ के लायेगा। बस फिर क्या था चंदन निकल पडा शर्त जितने के लिए बड़ी हवेली की तरफ उसने सोचा कि मुख्य द्वार से अन्दर जाऊंगा मगर मुख्य द्वार पर एक सुरक्षा कर्मी खड़ा था वहा से अन्दर जाने कि कोई सम्भावना ना देख उसने पीछे से दीवार कूदकर अंदर जाने का विचार बनाया, वह पीछे पहुँचा तो उसने देखा कि दीवारों की ऊंचाई तो बहुत अधिक है वह चाह कर भी बिना सहायता के उसे पार नहीं कर सकता, तब उसने विचार बनाया कि क्यों ना उस पेड पर चढा जाऐ जिसकी एक शाखा बड़ी हवेली के अंदर तक जा रही है....
© #vipwali