एक छत के नीचे
मैं रोहन । आज मुझे ऑफ़िस के बाद ग्रीन हाउस होटेल जाना था इसलिए मैं अपनी बाइक से जा ही रहा था कि, तेज़ बारिश शुरू हो गई । तब बारिश से बचने के लिए आसपास अपनी बाईक रोक कर मैं एक छोटे से बुक स्टोल के पास खड़ा हो गया । मेरे साथ ही दो-तीन और लोग भी बारिश से बचने वहां आ पहुंचे ।
मेरी ही तरह बाकी सब लोग बारिश से परेशान थे । एक आंटी जी को अपनी महंगी साडी भीगने की चिंता थी । एक अमीर शख्स अपने नए जूते ख़राब होने से परेशान था । एक लड़की जिसे अपने सेट करवाए हुए बालों की चिंता थी।
"ये बारिश भी... इसे भी अभी बरसना था! मुझे हमारे क्लाइंट से...
मेरी ही तरह बाकी सब लोग बारिश से परेशान थे । एक आंटी जी को अपनी महंगी साडी भीगने की चिंता थी । एक अमीर शख्स अपने नए जूते ख़राब होने से परेशान था । एक लड़की जिसे अपने सेट करवाए हुए बालों की चिंता थी।
"ये बारिश भी... इसे भी अभी बरसना था! मुझे हमारे क्लाइंट से...