...

10 views

मृत्यु पर नज़र...
क्या कभी तूने अपनी मंज़िल खोजने की कोशिश की... या अभी भी है जो अंदर अंदर प्यासा है..... जो सब कुछ होने के बाद भी तुझे अधूरा होने का एहसास कर रहा है..... कोई ऐसी पीड़ा का अनुभव जो कभी खत्म ही नही होता.... खोज रहा है शाँत होने का तरीक़ा... जो मानसिक विचारो से मुक्ति दे दे.... तो ये लेख तेरे लिये है..... ये लेख उसके लिये है जिनके जीवन मे रस खत्म हो गया है.... जिसके जीवन मे आनंद समाप्त हो गया है..... इस लेख मे कुछ सूत्र है जो इन्हे अपना लेगा... उसके जीवन मे कोई दुख ना रहेगा.... ये लेख सिर्फ उनके लिये है जिन्हे अपने अस्तितव की तलाश है..... मंज़िल की तलाश है.... तो आओ शुरू करते है मंज़िल के सफर मे मृत्यु पर नज़र बनाते हुये एक नयी रहा की.... ये रहा असान भले ना हो.. क्योकी कुछ भी छोड़ना बहुत मुश्क़िल होता है.... मगर मंज़िल को वो ही पा सकेगा जो जीवन को छोड़ना सीख...