...

4 views

रहस्यमयी नम्बर - भाग 1
#रॉन्गनंबर
बड़ी ज़ोर की बारिश हो रही थी। आसमान में बिजली कड़कड़ा रही थी पर घर पर बिजली गुल थी। तभी फोन की घंटी बजी और जीत ने रिसीवर उठा के कहा हैलो, कौन है? उधर से आवाज़ आई ओह, सॉरी, रॉन्ग नंबर, और फोन रख दिया गया। जीत को दो साल पहले की वो तूफानी रात याद आ गई। उस दिन भी तो ऐसे ही एक नंबर से फोन आया था। उस दिन उसने कुछ ख़ास ध्यान नहीं दिया था। अगले दिन पास के कुएं में एक अनजानी लाश पायी गयी थी। जीत उस भयानक याद मे पूरी तरह खो गया। वो फौरन पुलिस स्टेशन भागा लेकिन पुलिस वालों ने इस पर कुछ ख़ास ध्यान नहीं दिया। घर लौटते वो उसी कुएँ के पास से गुज़रा। जीत वही खडा कुछ सोच रहा था। वो उस घटना को याद करने लगा कि उसमे और जीत मे क्या समानता है। तभी उसे कुछ ध्यान मे आ गया। वो जितना तेज हो सके उस कुएँ से दूर भागा। घर आकार उसने चारों ओर ताले लगा लिए। डर से उसका बुरा हाल था। उसने अपने दोस्त को फोन किया और उसे दो साल पुरानी घटना को याद दिलाया। दोस्त के पूछने पर जीत ने बताया ऐसा फिर हुआ है। जब दोस्त ने ये पूछा कि तू क्यों डर रहा है तब जीत ने बताया जो आदमी मरा था उसका नाम भी जीत ही था....